Haryana Diploma Engineer Recruitment 2024: हरियाणा के बावल में स्थित Electronics manufacturing company DBG Technology की तरफ से Quality Engineer के पदों की भर्ती के लिए योग्य डिप्लोमा या बीटेक पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन अमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें की यह भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी हैं। DBG Technology कंपनी में Diploma या B.Tech पास Quality Engineer भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा की जानकारी और समस्त जरूरी लिंक्स इस आर्टिकल में दी गई है।